भोजपुर में रह आइएसआइ की जड़ कर रहा था मजबूत
आरा : मेरठ से पकड़े गये पाक जासूस एजाज को लेकर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. डेढ़ साल तक पाक जासूस एजाज उर्फ कलाम भोजपुर के अजीमाबाद में रहा. इस दौरान उसने अजीमाबाद के शमशेर की तलाकशुदा बेटी आसमां से शादी की थी. शादी के बाद उस क्षेत्र में भी आइएसआइ की जड़ें मजबूत […]
आरा : मेरठ से पकड़े गये पाक जासूस एजाज को लेकर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. डेढ़ साल तक पाक जासूस एजाज उर्फ कलाम भोजपुर के अजीमाबाद में रहा. इस दौरान उसने अजीमाबाद के शमशेर की तलाकशुदा बेटी आसमां से शादी की थी. शादी के बाद उस क्षेत्र में भी आइएसआइ की जड़ें मजबूत करने में जुटा हुआ है.
उसके संपर्क में कई युवा भी हैं, जिनकी स्थानीय पुलिस भी तनाश कर रही है. प्रतिदिन शमशेर और उसके परिवार के लोगों से अलग- अलग पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को पुलिस ने शमशेर तथा उसकी बेटी आसमां और उसके परिवार के लोगों से बैंक खातों की जानकारी ली थी. वहीं, पुलिस उसके परिवार की हर गतिविधि पर नजर रख रही है.
डेढ़ साल तक एजाज भोजपुर के अजीमाबाद और सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी में भी रहा है. शादी के बाद से वह अजीमाबाद में रहने लगा था. अजीमाबाद के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि उसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता है. शमशेर के आस-पास रहनेवाले लोगों के परिवार काफी पढ़े-लिखे हैं.