लापरवाह आइओ पर होगी कार्रवाई : एसपी

आरा : सिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि हर हाल में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए. सभी थानाध्यक्ष अपने – अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाये. वहीं थाने स्तर पर लंबित कांडाें के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. पिछले बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:09 AM

आरा : सिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि हर हाल में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए. सभी थानाध्यक्ष अपने – अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाये. वहीं थाने स्तर पर लंबित कांडाें के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

पिछले बार के क्राइम मीटिंग के दौरान थानाध्यक्षों को जो टास्क दिये गये थे उसकी भी जांच किये. एसपी ने थानाध्यक्षों को क्राइम कंट्रोल को लेकर कई तरह के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंक व वित्तीय संस्थानों पर पैनी नजर रखे. क्षेत्र में कोई भी आपराधिक घटना घटित होती है, तो थानाध्यक्ष घटनास्थल का स्वयं निरीक्षण करें और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे. कांडों के अनुसंधान में अगर किसी प्रकार की लापरवाही बरतने का मामला आता है,

तो उस आइओ क खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में जमानत पर रिहा हुए, अपराध कर्मियों पर पैनी नजर रखे. वहीं नियमित रूप से क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी राज कुमार, एसडीपीओ सदर संजय कुमार, पीरो एसडीपीओ जेपी राय, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साही, नवादा थानाध्यक्ष विनय कुमार राय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष , महिला थानाध्यक्ष अंचला, उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, पवना थानाध्यक्ष बलवंत कुमार, चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता, अजिमाबाद थानाध्यक्ष श्यामदेव प्रसाद, नारायणपुर थानाध्यक्ष अरशद रजा सहित सभी सर्किलों के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

चेक पोस्टों पर नियमित रूप से चलेगा चेकिंग अभियान : वाहन चेकिंग तथा ट्रिपल लोडिंग पर रोक थाम के लिए शहर में 6 चेक पोस्ट बनाये गये है. जहां पर नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. मंगलवार को सभी चेक पोस्टों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस दौरान वाहनों के कागजातों की भी जांच पड़ताल की गयी. सभी चेक पोस्टों पर तीन शिफ्टों में नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version