बाइक छीन कर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा

आरा : आरा-मौहनिया मुख्य पथ पर एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल छीन कर भाग रहे अपराधी को धनगाई थाना पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये अपराधी के पास से पुलिस ने पांच कारतूस बरामद किये है. पुलिस को देखते ही अपराधी ने फायरिंग की इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. फायरिंग के दौरान अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2013 10:37 PM

आरा : आरा-मौहनिया मुख्य पथ पर एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल छीन कर भाग रहे अपराधी को धनगाई थाना पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये अपराधी के पास से पुलिस ने पांच कारतूस बरामद किये है. पुलिस को देखते ही अपराधी ने फायरिंग की इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. फायरिंग के दौरान अपराधी को गोली लग गयी जिससे वह वहीं पर गिर गया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में जगदीशपुर एसपीटीओ राजेश कुमार ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी धनगाई निवासी नागेंद्र तिवारी की पंचर मोटरसाइकिल छीन कर भाग रहे थे उसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही धनगाई थाना पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही अपराधियों का पीछा किया जहां एक अपराधी पकड़ा गया जबकि दो अपराधी भाग गये. पकड़ा गया अपराधी बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के नया भोजपुर का रहने वाला दीपक मिश्र है. वहीं घटना में शामिल दो अपराधियों की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version