आरा : पीरो-मोपती मुख्य पथ पर कुरमुरी मोड़ के समीप सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
यह घटना देर रात घटित हुई. शाहपुर थाना क्षेत्र के लिलारी गांव निवासी गुप्तेश्वर राय (50 वर्ष) अपने पुत्र 28 वर्षीय मुकेश राय के साथ मोटरसाइकिल से अमरूआ गांव जा रहे थे कि इसी दौरान अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी. इसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये.