आपसी विवाद में खंती से मार जख्मी किया
कोईलवऱ स्थानीय थाना क्षेत्र के पचैना में खंती से मार एक व्यक्ति का होंठ काटा दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात थाना क्षेत्र के पचैना गांव में आपसी विवाद में पथरू मुसहर के दामाद ने स्थानीय निवासी वीरेंद्र बीन पर खंती से हमला कर दिया, जिससे उसका दोनों होंठ बुरी तरह से कट कर […]
कोईलवऱ स्थानीय थाना क्षेत्र के पचैना में खंती से मार एक व्यक्ति का होंठ काटा दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात थाना क्षेत्र के पचैना गांव में आपसी विवाद में पथरू मुसहर के दामाद ने स्थानीय निवासी वीरेंद्र बीन पर खंती से हमला कर दिया, जिससे उसका दोनों होंठ बुरी तरह से कट कर लटक गया.स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों अत्यधिक रक्त होने और स्थिति गंभीर देखते हुए उसे आरा सदर रेफर किया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पचैना गांव पहुंची़ हालांकि जख्मी व्यक्ति की ओर से अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है़