एक ही आवेदन दुबारा न आये : एसपी
आरा : एसपी के जनता दरबार में ठंड होने के बावजूद भी फरियादियों की भीड़ लगी रही. गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में सौ से अधिक मामले आये जिसमें घरेलू हिंसा, जमीन विवाद व मारपीट से जुड़े हुए थे. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा एक एक कर सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना. इस दौरान […]
आरा : एसपी के जनता दरबार में ठंड होने के बावजूद भी फरियादियों की भीड़ लगी रही. गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में सौ से अधिक मामले आये जिसमें घरेलू हिंसा, जमीन विवाद व मारपीट से जुड़े हुए थे. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा एक एक कर सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना.
इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनता दरबार में आये मामले का निष्पादन प्राथमिकता के साथ करे ताकि एक ही काम के लिए आवेदक को दुबारा जनता दरबार में नहीं आना पड़े. वहीं कई मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा भी किया गया.
जनता दरबार में घरेलू हिंसा से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को जांच करने व दोषी को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही. जमीन विवाद से जुड़े मामले में थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र के अंचलाधिकारी से मिल कर खत्म कराने की बात कही.
इस मौके पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार, नवादा थानाध्यक्ष विनय कुमार राय, नगर थानाध्यक्ष एस के शाही, महिला
थाना प्रभारी अंचला सहित कई उपस्थित थे.