आरा : मानवाधिकार दिवस पर जिला विधि सेवा प्राधिकार एवं बार एसोसिएशन द्वारा एक सेमिनार का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया. एसीजेएम प्रणव शंकर ने संचालन किया. सेमिनार का उद्घाटन करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके झा ने कहा कि मानवाधिकार का हनन के मामले फार्स्ट एडीजे के कोर्ट में दाखिल होंगे.
उनको मानवाधिकार का विशेष जज बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक अधिकार सबको मिलनी चाहिए, उन्होंने मानवाधिकार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी 12 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आप सभी प्रयास करे.
जिसे अधिक संख्या में मामलों का निष्पादन हो सके. सेमिनार में एडीजे बीबी सिंह, विश्वनाथ सिंह व राजेश कुमार सहित न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर अधिवक्ता ज्ञानेंद्र नाथ राय, सुदामा राय, अखोरी अंबिकाचरण श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, विजय चंद्र पाठक एवं शंकर दयाल तिवारी समेत कई लोग
उपस्थित थे.
वहीं, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एनएसएस द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस सह बाल मजदूरी उन्मूलन विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सह वक्ता प्रो अनिल कुमार श्रीवास्तव ने मानवाधिकार के ऐतिहासिक राजनैतिक एवं सामाजिक पृष्ठ भूमि का उल्लेख करते हुए विस्तार से मानवाधिकार को परिभाषित किया. अंतरराष्ट्रीय नियम के अक्षम बताते हुए मानवीय संवेदनों को विकसित करने पर बल दिया.
विशिष्ट अतिथि प्रो रमेंद्रनाथ रमण ने कहानी के माध्यम से दोनों विषयों मानवाधिकार एवं बाल मजदूरी की समस्या का निराकरण सामाजिक जागरूकता को बताया. अतिथियों का स्वागत समन्वयक एनएसएस डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम डॉ नरेंद्र प्रताप पालित,
अमित कुमार सिंह, डॉ विकास चंद्रा, डॉ मीना सिंह, शैलेश कुमार, जसीम इकबाल, विशाल कुमार, सुधांशु कुमार, विजय कुमार, शिवम कुमार आदि थे. वहीं फाइव बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर सूबेदार मेजर हारूण मिंज, सूबेदार राजन, सुरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, हवलदार सुनील, सुरेंद्र राम बिहारी, ओम प्रकाश, गुरू चरण, तेजस्वी, बबलू, संतोष, प्रतिभा आदि थे. वहीं जनहित परिवार द्वारा मानवाधिकार दिवस मनाया गया, जिसका उद्घाटन कमल किशोर सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अलख अनाड़ी ने की.
इस मौके पर अधिवक्ता नीतीश कुमार सिंह, रंजीत सिंह, राजीव रंजन उपाध्याय, अरुण सिंह, शरद सिंह, सतीश श्रीवास्तव आदि थे. वहीं सूचना का अधिकार मंच द्वारा मानवाधिकार एवं बाल मजदूरी उन्मूलन: वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सुनील पाठक एवं संचालन गिरधारी सिंह ने किया. कार्यक्रम को डॉ मनीष कुमार, डॉ विजय गुप्ता, अधिवक्ता अंजनी तिवारी, संरक्षक अभय विश्वास भट्ट, गुप्तेश्वर सिंह, मनीष सिंह, कुंदन राय, राजेश पांडेय, अखिलेश आदि ने संबोधित किया.