रेल ट्रैक पर शव होने से परिचालन रहा बाधित
आरा/बिहिया : दानापुर-मुगलसराय रेल खंड पर बनाही के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. लगभग आधे घंटे तक शव ट्रैक पर पड़ा रहा, जिससे डाउन में जानेवाली कई ट्रेनें अलग-अलग जगहों पर खड़ी रही. शव हटाने के बाद नियमित रूप से रेलवे का परिचालन शुरू हुआ. मौके पर […]
आरा/बिहिया : दानापुर-मुगलसराय रेल खंड पर बनाही के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. लगभग आधे घंटे तक शव ट्रैक पर पड़ा रहा, जिससे डाउन में जानेवाली कई ट्रेनें अलग-अलग जगहों पर खड़ी रही. शव हटाने के बाद नियमित रूप से रेलवे का परिचालन शुरू हुआ.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक के संबंध में जानकारी ली तो उसकी पहचान ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर कांटे गांव निवासी रामनाथ यादव के 35 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव के रूप में की गयी है. फिलहाल पुलिस एक मामला दर्ज कर जांच में जूट गयी है. इस घटना के बाद 510 सवारी गाड़ी टुडीगंज तथा कुर्ला पटना एक्सप्रेस रघुनाथ पुर स्टेशन पर खड़ी रहीं.