11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क से हटा अतिक्रमण

दो लोगों की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन आरा/बिहिया : आरा-बक्सर एनएच 84 पर शाहपुर नगर में गुरुवार की शाम ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की हुई मौत के बाद स्थानीय प्रशासन समेत अनुमंडल प्रशासन भी हरकत में आ गया़ शुक्रवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीएम […]

दो लोगों की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन
आरा/बिहिया : आरा-बक्सर एनएच 84 पर शाहपुर नगर में गुरुवार की शाम ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की हुई मौत के बाद स्थानीय प्रशासन समेत अनुमंडल प्रशासन भी हरकत में आ गया़ शुक्रवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद व एसडीपीओ द्वारिका पाल की मौजूदगी में शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिससे लोगों में अफरा-तफरी मची रही़
मालूम हो कि एनएच 84 स्थित शाहपुर नगर में गुरुवार की शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार जा रहे 25 वर्षीय मुकेश कुमार पांडेय व उसकी 14 वर्षीया भतीजी लता की ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने पर मौत हो गयी थी़ घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा ट्रक में आग लगा दी गयी थी और फिर सड़क जाम कर दिया गया था़
अतिक्रमण के खिलाफ सक्रिय रहा प्रशासन : शाहपुर में गुरुवार की घटना के बाद एसडीएम केआदेश के बाद सुबह से ही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लोगों से दोपहर तक अतिक्रमण हटा लेने की अपील की गयी तथा दोपहर के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की गाज गिरनी शुरू हो गयी़ इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क किनारे चलनेवाले वाहन पड़ाव से भी वाहनों को पूरी तरह से हटा दिया गया़
जिससे शाहपुर की सड़कें पूरी तरह से साफ-सुथरी नजर आयी़
पहले रहती सतर्कता, तो नहीं होती घटना
शाहपुर नगर द्वारा प्रत्येक वर्ष वाहन पड़ाव की बंदोबस्ती की जाती है परंतु जगह-जगह यह वाहन पड़ाव मुख्य सड़कों के किनारे ही चलता है़ नगर का थाना मोड़, करनामेपुर मोड़ व बगही मोड़ में सड़कों के किनारे सवारी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे रोजाना घंटों जाम की समस्या से स्थानीय लोगों व वाहन संचालकों को जूझना पड़ता है़ रोजाना की यह स्थित रहते हुए भी प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित होता था़ लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन इन वाहन संचालकों व अतिक्रमण के प्रति पहले ही सचेत रहता, तो इस तरह की घटना नहीं होती़ बताया जाता है कि गुरुवार की घटना गाड़ियों के सड़क के किनारे खड़ी रहने के कारण ही घटी.
मृतक के परिजनों को दी गयी सहायता राशि
बिहिया़ शाहपुर में सड़क दुर्घटना में मृतक मुकेश व लता के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्कालिक रूप में 20-20 हजार की सहायता राशि व कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दे दी गयी. वहीं एसडीएम ने मृतक मुकेश की पत्नी को लक्ष्मीबाई पेंशन
योजना की स्वीकृति देने व कल्याण विभाग द्वारा भी दो-दो लाख रुपये दिलवाने का आश्वासन दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें