देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार

चरपोखरी . स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी श्रीभगवान सिंह के पुत्र उमेश सिंह पर गोली चलाने के आरोपित नारायणपुर थाने के सितुहारी गांव निवासी रामईश्वर राम को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कल्याणपुर निवासी राजाराम के पुत्र द्वारा मोबाइल चुरा लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 10:33 PM

चरपोखरी . स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी श्रीभगवान सिंह के पुत्र उमेश सिंह पर गोली चलाने के आरोपित नारायणपुर थाने के सितुहारी गांव निवासी रामईश्वर राम को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कल्याणपुर निवासी राजाराम के पुत्र द्वारा मोबाइल चुरा लिया गया और राजाराम को संबंधी नारायणपुर के सितुहारी निवासी रामईश्वर राम सहार थाने के सेवथा निवासी बबन रम पहुंच कर पंचायती करने को बुलाये और गोली मारने की नीयत से गोली चलायी लेकिन गोली उमेश को नहीं लगी. उमेश के हल्ला करने पर ग्रामीणों ने जुट कर रामईश्वर राम को पकड़ लिया. जबकि बबन राम भाग निकला. चरपोखरी थाना को सूचना कर ग्रामीणों ने रामईश्वर राम को पुलिस को सौंप दिया. उमेश सिंह के बयान पर चार नामजद लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार कल्याणपुर पहुंच कर रामईश्वर राम को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version