अपनी साली को भी जेहादी फिल्म दिखाता था एजाज

आरा : यूपी के मेरठ से गिरफ्तार पाक जासूस एजाज को लेकर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. इससे शमशेर का परिवार पूरी तरह से हतप्रभ है. अब वो अपने और अपनी बेटी के भाग्य को कोस रहे हैं. शमशेर ने बताया कि बाबर के कहे में आकर हमने सूझबूझ खो दी और एक आतंकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 11:49 PM

आरा : यूपी के मेरठ से गिरफ्तार पाक जासूस एजाज को लेकर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. इससे शमशेर का परिवार पूरी तरह से हतप्रभ है. अब वो अपने और अपनी बेटी के भाग्य को कोस रहे हैं. शमशेर ने बताया कि बाबर के कहे में आकर हमने सूझबूझ खो दी और एक आतंकी के हाथों में अपनी बेटी का हाथ दे दिया.

उसने बताया कि वह नहीं पकड़ा जाता, तो न जानें अब तक क्या-क्या किया होता. एजाज बरेली में आसमां के साथ उसकी बहन शहनाज को भी लेकर गया था. शहनाज को अक्सर वह आइएसआइ तथा जेहादी किस्म का वीडियो दिखाता था. इसके पीछे कोई मकसद तो जरूर छुपा हुआ है जिसका खुलासा बरामद सामान की जांच से जल्द ही हो जायेगा.

वहीं, स्थानीय पुलिस उसके दूर के रिश्तेदार बाबर के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो बाबर की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम को कोलकाता भेजा गया है. शमशेर के रिश्तेदार पर भी पुलिस नजर रखी हुई है.

कई हैं एजाज के संपर्क में : भोजपुर में एजाज को जानने वालों में केवल शमशेर और बाबर ही नही हैं कई और लोग हैं जिससे एजाज की बात होती थी. जानने वालों में अजीमाबाद से लेकर सहार और नाढ़ी के भी कई लोग हैं, जो फेरी करने के बहाने आइएसआइ की जड़ मजबूत करने के लिए वहां पर रुकता था.
इसकी जांच पुलिस कर रही एसटीएफ की टीम केवल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद भोजपुर से भी कुछ लोग की गिरफ्तारी हो सकती है.