सड़क पर अतिक्रमण, जाम से परेशानी
बिहिया : नगर पंचायत बिहियां में चप्पे-चप्पे पर अतिक्रमण के फैले हुए जाल के कारण रोजाना जाम की समस्या पैदा हो जाती है़ नगर की मुख्य सड़क हो या गलियां सभी अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे के कारण संकुचित हो चुके हैं मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक में अतिक्रमणकारियों ने अपने छज्जे, बांस-बल्ले, झोंपड़ी तथा […]
बिहिया : नगर पंचायत बिहियां में चप्पे-चप्पे पर अतिक्रमण के फैले हुए जाल के कारण रोजाना जाम की समस्या पैदा हो जाती है़ नगर की मुख्य सड़क हो या गलियां सभी अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे के कारण संकुचित हो चुके हैं मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक में अतिक्रमणकारियों ने अपने छज्जे, बांस-बल्ले, झोंपड़ी तथा गुमटी आदि के द्वारा आवागमन के रास्ते को अत्यंत ही छोटा कर दिया है़
इस अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन द्वारा कई बार पहल तो की गयी है परंतु कभी भी सफलता नहीं मिल पायी है़ अगर कभी भी प्रशासन द्वारा इन्हें बलपूर्वक हटाया जाता है तो दो-चार दिनों के बाद ये पुन: अपनी पुरानी जगहों पर आकर जम जाते हैं और प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान टांय-टांय फिस्स होकर रह जाता है़
सबसे अधिक अतिक्रमण का शिकार बिहिया-जगदीशपुर मुख्य सड़क एवं सब्जी मंडी रोड, स्टेशन रोड व कटेया रोड है़ मुख्य सड़क पर दर्जनों ठेले और खोमचे वाले जमे रहते हैं जिससे गाडि़यों की कौन कहे पैदल भी निकलना दुभर हो जाता है़ लगभग प्रतिदिन हीं मुख्य मार्ग जाम का शिकार रहता है़
इसके अलावा सड़क के किनारे ही ट्रेकर, जीप एवं ऑटोवाले सवारियों के लिए आवाज लगाते रहते हैं तथा जज बाजार स्थित मेन रोड में गाडि़यों की लोडिंग व अनलोडिंग होती रहती है, जिससे रोजाना हीं सड़क जाम रहना नियति बन गयी है़क कई बार टैक्सी स्टैंड को प्रशासन द्वारा हटाने का प्रयास किया गया,लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पायी है़
वहीं सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़कों पर हीं अपनी दुकानें लगाने के कारण हमेशा हीं जाम लगा रहता है़ बिहिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना कार्यालय, बीआरसी, नगर पंचायत कार्यालय आदि जाने के लिए सब्जी मंडी मार्ग से होकर जाया जाता है़ प्रशासन के लगभग तमाम अधिकारियों का आवागमन इसी मार्ग से होता है
किन्तु फिर भी प्रशासन इस ओर से बेखबर नजर आता है़ गत् शनिवार को बिहिया स्थित नवोदय विद्यालय का निरीक्षण कर लौटते समय भोजपुर डीएम डॉ वीरेन्द्र प्रसाद यादव भी जाम में फंस गये जिन्हें मशक्कत के बाद सुरक्षा गार्ड द्वारा निकाला गया़
क्या कहते हैं अधिकारी
अनुमंडल पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि रविवार तक पूरे नगर क्षेत्र से अतिक्रमण स्वयं हटा लेने को लेकर लोगों को आगाह किया गया है़क कहा कि अगर लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो सोमवार से प्रशासन जेसीबी मशीन लगाकर सभी सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने की कारवाई करेगा़
दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारीशाहपुर में गुरुवार के दिन सड़क हादसे में दो लोगो की मौत के बाद प्रशासन द्वारा सड़क के किनारो पर से अतिक्रमण हटवाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा. हालांकि प्रशासनिक आदेश के बावजूद अभी तक पूरी तरह से अतिक्रमण हटाया नहीं जा सका है. जगदीशपुर अनुमंडलाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि एनएच 84 के किनारो पर कच्चा या पक्का जिस तरह का अतिक्रमण होगा प्रशासन द्वारा किसी भी समय बल पूर्वक हटा दिया जायेगा.