आरा : नेहरू युवा केंद्र एवं आजाद युवा क्लब बेलाउर द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण शीर्षक पर प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सरथुआ उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शिवशंकर चौधरी ने की. प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ शिवकुमार चौधरी एवं शांति देवी ने दीप जला कर किया.
भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न स्थलों से आये प्रतिभागियों ने अपने-अपने मंतव्यों को रखा. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमश: अमित शंकर, चंदन कुमार एवं उत्तम केशरी को प्राप्त हुआ. चर्चित गीतकार विनय बेलाउर ने युवाओं को राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत करते हुए उनमें राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा भरी. मंच संचालन हृदयानंद मिश्र ने की. निर्णायक मंडल में डॉ शिव शंकर चौधरी, हृदयानंद मिश्र, विनय बेलाउर, बबन चौधरी, नंद बिहारी चौधरी शामिल थे. इस मौके पर नंदन बिहारी चौधरी, अरविंद कुमार, अविनाश चौधरी, राहुल, शैलेंद्र, प्रफुल, अमन, रोहित, अंकित, रोशन राय, रोशन केशरी आदि उपस्थित थे.