शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, एनएच 30 को किया जाम

जगदीशपुर : दुलौर गांव में शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 को दुलौर गांव के समीप जाम कर दिया . लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 2:34 AM

जगदीशपुर : दुलौर गांव में शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 को दुलौर गांव के समीप जाम कर दिया . लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी, जिससे यात्री परेशान रहे.

जाम की सूचना पाकर एसडीओ बाल मुकुंद प्रसाद, डीएसपी द्वारिका पाल, थाना प्रभारी श्याम किशोर रंजन, पुलिस बलों के साथ स्थल पर पहुंच कर जाम हटवाया तथा आवागमन बहाल कराया. एसडीओ व डीएसपी के काफी समझाने-बुझाने के बाद फिर मामला शांत नजर आया और शव को दफनाया गया. जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्ध मो यीशु अंसार के देहांत के बाद गांव के समीप स्थित कब्रिस्तान में दफनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी.

तभी गांव के तुरहा जाति के लोगों द्वारा बगल में शनिचरा बाबा का स्थान होने को लेकर विरोध किया गया. दोनों तरफ से विवाद होने के कारण शव दफनाने गये लोगो द्वारा एनएच 30 जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पदाधिकारियों ने पहुंच कर मामला शांत कराया.

शव दफनाने से ग्रामीणों ने क्यों किया मना : शनिचरा बाबा का स्थान तथा कब्रिस्तान को लेकर लगभग छह माह विवाद चल रहा है. कागजाती जमीन होने का हवाला देकर एक पक्ष के लोगों द्वारा मामला कोर्ट तक पहुंचाया गया है.
जो अभी लंबित है. वहीं दूसरे पक्ष काकहना है कि पूर्व से हम लोग शव को यहीं दफनाते हैं. वैसे पदाधिकारी इस बिंदु पर गहन छानबीन में लगे हुए है.
क्या कहते हैं एसडीओ : एसडीओ बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि वार्ता व आम सहमती के जरीय मामले का निबटारा कर दिया जायेगा और इसके लिए दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया गया.

Next Article

Exit mobile version