ऑटो व स्काॅर्पियो की टक्कर में 10 जख्मी
आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आरा-बड़हरा मुख्य पथ पर दौलतपुर गांव के समीप ऑटों व स्कारपियों के बीच हुई सीधी टक्कर में दस लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के […]
आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आरा-बड़हरा मुख्य पथ पर दौलतपुर गांव के समीप ऑटों व स्कारपियों के बीच हुई सीधी टक्कर में दस लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद कुछ देर तक मुख्यमार्ग पर अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
घटना रविवार की देर शाम की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार होकर कुछ लोग शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही स्कारपियों और ऑटों में दौलतपुर के समीप टक्कर हो गयी. जिसमें बेगमपुर निवासी कमलेश , दिनेश, सत्य नारायण पासवान,नंद कुमार (32) पिता जय नारायण पासवान,
श्री टोला निवासी 16 वर्षीय अनुप कुमार पिता तिरथनाथ, मुकेश पिता शोभानाथ पासवान, सोनू कुमार पिता दुधनाथ पासवान, सत्येंद्र कुमार सहित 10 लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में मुहल्लेवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.