11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहिया नप उपाध्यक्ष की कुरसी छिनी

बिहिया : नगर पंचायत बिहिया के उपाध्यक्ष के खिलाफ वार्ड पार्षदों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में पूर्व निर्धारित तिथि पर सोमवार को नप कार्यालय बिहिया के सभागार में बैठक की गयी़ बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद उर्मिला देवी ने की़ इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता मौजूद रहीं. बैठक में उपाध्यक्ष […]

बिहिया : नगर पंचायत बिहिया के उपाध्यक्ष के खिलाफ वार्ड पार्षदों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में पूर्व निर्धारित तिथि पर सोमवार को नप कार्यालय बिहिया के सभागार में बैठक की गयी़ बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद उर्मिला देवी ने की़

इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता मौजूद रहीं.
बैठक में उपाध्यक्ष जानकी सिंह समेत वार्ड पार्षद राजकिशोर राम व सविता देवी शामिल नहीं हुए़ बैठक में कुल 13 वार्ड पार्षदों में से मुख्य पार्षद समेत 10 वार्ड पार्षद उपस्थित रहे जिनमें बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू सर्राफ, पप्पू कुमार, गया सिंह, नूतन देवी, कमख्या प्रसाद, निपा देवी, उर्मिला देवी, नाजीरन खातून व राजीव कुमार संतोष का नाम शामिल है़ बैठक के दौरान उपाध्यक्ष पर लगाये गये 6 सूत्री आरोपों पर चर्चा की गयी,
जिस पर कई वार्ड पार्षदों द्वारा अपने पक्ष को रखा गया़ बाद में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मतविभाजन कराया गया, जिसमें दो वोटों के मुकाबले सात वोटों से अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया, जिससे उपाध्यक्ष की कुरसी छिन गयी़ वहीं एक वोट को रद्द घोषित किया गया़
अविश्वासप्रस्ताव पारित होने पर संबंधित वार्ड पार्षदों में खुशी देखी गयी, वहीं विपक्षी खेमे में उदासी छायी रही़ मालूम हो कि विगत 25 नवंबर को कुल आठ वार्ड पार्षदों द्वारा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था़ उक्त अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में मुख्य पार्षद द्वारा बैठक के लिए 14 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गयी थी़ बैठक को लेकर नप कार्यालय के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी़ इस दौरान पुलिस बल की तैनाती की गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें