आरा में विषाक्त भोजन करने से तीन की मौत

आरा. दाड़ीडीह गांव में विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल से शराब की बोतल एवं तेल को जब्त को किया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 7:39 PM

आरा. दाड़ीडीह गांव में विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल से शराब की बोतल एवं तेल को जब्त को किया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की.मिली जानकारी के अनुसार सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के दाड़ीडीह गांव में सोमवार की रात चावल और मछली खाने के बाद अचानक भानु प्रताप रवानी (50), उनकी पत्नी मंजु देवी (45), पुत्र नीरज रवानी (25), बेटी ज्योति कुमारी (14), बेटा बंटी कुमार (नौ)की हालत खराब होने लगी. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए सभी को पीरो लाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही भानु प्रताप रवानी तथा नीरज रवानी की मौत हो गयी, जबकि मंजु देवी की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. इधर, ज्योति कुमारी एवं बंटी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव के साथ प्रदर्शन किया. घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

मिली मुआवजे की राशि

विषाक्त भोजन से हुई मौत के बाद अधिकारियों द्वारा मृतकों के आश्रितों को 20-20 हजार रुपये तथा कबीर अंत्येष्टि एवं इंदिरा आवास बनाने का आश्वासन दिया गया.

पुलिस ने शराब व तेल को किया जब्त

विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के हुए तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने घटनास्थल से शराब तथा तेल को जब्त किया. पुलिस ने बताया कि जब्ती सूची बनाने के बाद उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा. हालांकि मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. प्रथमदृष्टया विषाक्त भोजन मान कर अनुसंधान किया जा रहा है.

भोजन करने से दो कुत्ते भी मरे

विषाक्त भोजन का असर इतना अधिक था कि घटनास्थल पर स्थित उलटी व बचा भोजन खाने से दो कुत्ताें की भी मौत हो गयी.

घटना से गांव में पसरा सन्नाटा

विषाक्त भोजन से घटित इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. साथ ही भोजन को लेकर लोग सशंकित है. ग्रामीणों ने कहा कि इस घटना के बाद लोग मछली खाने से डर रहे हैं. हालांकि लोगों की माने तो मछली, चावल, तेल व अन्य सामग्री को ग्रामीण विषाक्त बता रहे हैं. पुलिस अनुसंधान में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version