कालाबाजारी का 10 क्विंटल गेहूं और चावल हुआ जब्त
आरा : नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 में छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा गेहूं और चावल को जब्त कर लिया गया. इस मामले में डीलर कलावती देवी तथा वाहन चालक के खिलाफ एमओ द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि […]
आरा : नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 में छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा गेहूं और चावल को जब्त कर लिया गया. इस मामले में डीलर कलावती देवी तथा वाहन चालक के खिलाफ एमओ द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि अनाज को बांटने के जगह बाजार में बेचे जाने के लिए ले जाया जा रहा है.
सूचना मिलने के साथ ही वार्ड नंबर 29 में छापेमारी की गयी जहां से पिकअप वाहन पर लदे गेहूं और चावल को जब्त किया गया. इस दौरान चालक भागने में सफल रहा. फिलहाल डीलर और चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.