सीबीआइ ने दूसरी बार अभय पांडेय से की पूछताछ

आरा. ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त अभय पांडेय को सीबीआइ ने शुक्रवार को दूसरी बार सीबीआइ मुख्यालय बुला कर पूछताछ की. सीबीआइ एसपी राजीव रंजन एवं कांड के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार ने संयुक्त रूप से पूछताछ की. इस दौरान सीबीआइ को हत्याकांड में अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 10:14 PM

आरा. ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त अभय पांडेय को सीबीआइ ने शुक्रवार को दूसरी बार सीबीआइ मुख्यालय बुला कर पूछताछ की. सीबीआइ एसपी राजीव रंजन एवं कांड के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार ने संयुक्त रूप से पूछताछ की. इस दौरान सीबीआइ को हत्याकांड में अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. टीम ने पहली बार की पूछताछ के दौरान सामने आये अहम पहलुओं के क्रॉस वेरिफिकेशन को लेकर दूसरी बार पूछताछ की.सूत्रों की माने तो सीबीआइ टीम को हत्याकांड से संबंधित कई अहम बिंदु सामने आने की बात का कयास लगाया जा रहा है. टीम ने मुखिया हत्याकांड से संबंधित क्लू प्राप्त करने के लिए अभय से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे. सीबीआइ टीम सीबीआइ मॉडल पर आधारित हत्या से संबंधित कई सवाल पहले से तैयार कर रखा था, जिसके संबंध में अभय से जानकारी प्राप्त की. गत 27 नवंबर को सीबीआइ ने पहली बार अभय पांडेय को मुख्यालय में बुला कर पूछताछ की थी. इस बार भी पूछताछ के लिए सीबीआइ टीम के वरीय अधिकारी अभय पांडेय से पहले से ही तैयारी कर रखी थी. इनके मुख्यालय पहुंचने के साथ ही टीम द्वारा इनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी गयी, जो घंटों चली. सीबीआइ द्वारा क्लू प्राप्त करने को लेकर अभय पांडेय से सीरियल पूछताछ जारी है. सीबीआइ टीम द्वारा चरणबद्ध तरीके से ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड से संबंधित कई सवाल पूछे गये. विदित हो कि 1 जून, 2012 को ब्रrोश्वर मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद मुखिया पुत्र इंदू भूषण के अनशन के बाद राज्य सरकार द्वारा सीबीआइ से जांच के लिए अनुशंसा की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version