समस्याओं को किया गया नजरअंदाज, तो आंदोलन

आरा : किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रमंडल बनाओ मोरचा की बैठक कलेक्टरी तालाब के समीप हुई, जिसकी अध्यक्षता संयोजक कृष्णकांत तिवारी, संचालन रामेश्वर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण प्रताप नारायण सिंह ने किया. बैठक में नहरों के मरम्मती करण, धान क्रय केंद्र के नाम पर की जा रही खानापूर्ति व लूट खसोट सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:21 AM

आरा : किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रमंडल बनाओ मोरचा की बैठक कलेक्टरी तालाब के समीप हुई, जिसकी अध्यक्षता संयोजक कृष्णकांत तिवारी, संचालन रामेश्वर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण प्रताप नारायण सिंह ने किया. बैठक में नहरों के मरम्मती करण, धान क्रय केंद्र के नाम पर की जा रही खानापूर्ति व लूट खसोट सहित कई एजेंडों पर चर्चा हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए तारकेश्वर उपाध्याय ने कहा कि धान क्रय केंद्र जिला प्रशासन के फाइलों में चल रहा है. नहरों के मरम्मतीकरण के नाम पर लूट की परिपाती बन गयी है. किसानों द्वारा पिछले साल बेचे गये धान का पैसा अभी तक न मिलना सर्वनाक है.

अध्यक्षीय संबोधन में कृष्णकांत तिवारी ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को नियमित जांच व दोषियों को दंडित कराने के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि नहरों का मरम्मतीकरण एवं धान क्रय केंद्र लूट व मनमानी का अड्डा बन चुका है. जिसे ध्वस्त करना जरूरी है. श्री तिवारी ने कहा कि किसानों के समस्याओं की अनदेखी जन
आंदोलन का कारण होगा. बैठक में डिग्री पांडेय, संतोष कुमार सिंह, चतुरानन त्रिपाठी, ब्रजेश कुमार, संजय सिंह, रमेश सिंह, दीपक कुमार,
नंद जी कुमार, पुरनंदन सिंह, दीन दयाल सिंह, चंदन कुमार, अशोक तिवारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version