विरोध. दूसरे दिन भी वलीगंज के लोग उतरे सड़क पर, फूंका पुतला

आरा : नाले के पानी की निकासी नही होने से नाराज बुधवार को दूसरे दिन भी वलीगंज मुहल्ले के लोग सड़क पर उतरे. धरहरा – चौक पथ पर आगजनी कर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोग निगम के सुस्त रवैया से काफी नाराज थे लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 4:17 AM

आरा : नाले के पानी की निकासी नही होने से नाराज बुधवार को दूसरे दिन भी वलीगंज मुहल्ले के लोग सड़क पर उतरे. धरहरा – चौक पथ पर आगजनी कर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोग निगम के सुस्त रवैया से काफी नाराज थे लोगों ने जम कर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की यही नहीं अपने वार्ड पार्षद का पुतला भी फूंका . नाले के पानी का निकासी नहीं होने के कारण कई घरों में नाले का गंदा पानी घुस गया है,

जिससे लोग काफी परेशान हैं.

मंगलवार को भी लोग सड़क पर उतर यातायात को बाधित कर दिया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था की साहब कोई ऐसा काम नहीं कराये की जिसके लिए आवाम को सड़क पर उतरना पड़े.
इधर लगभग चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. लोगों का कहना था कि पानी के निकासी को लेकर निगम प्रशासन के कई अधिकारियों से गुहार लगाई गयी लेकिन आज तक इसका व्यवस्था नहीं किया गया, जिस कारण अब पानी घर में घुसने लगा हैं आलम यह हैं की कई घरों में रहने लायक नहीं है. ठंड के मौसम में लोग घर के बाहर रह रहे है. वहीं महामारी फैलने का डर सताने लगा है.

Next Article

Exit mobile version