शटर काट कर लाखों की चोरी

आरा : नवादा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात चंदवा स्थित तीन शो रूम का शटर काट कर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के समान की चोरी कर ली. चोरी की घटना को अंजाम देते वक्त महिंद्रा शो रूम के सुरक्षा गार्ड और चोरों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसके बाद चोर अंधेरे का फायदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 5:40 AM

आरा : नवादा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात चंदवा स्थित तीन शो रूम का शटर काट कर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के समान की चोरी कर ली. चोरी की घटना को अंजाम देते वक्त महिंद्रा शो रूम के सुरक्षा गार्ड और चोरों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसके बाद चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए.

इसके पहले चोरी का विरोध करने पर चोरों ने महाराजा राय नामक व्यक्ति को हथौड़ा से मार कर जख्मी कर दिया. चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस घटना के बाद शो रूम के मालिक द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी में कैद चोरों की तसवीर के आधार पर छापेमारी कर रही है.

इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष विनय कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के चंदवा स्थित अपोलो टायर, महिंद्रा बाइक तथा फर्स्ट चवाईस के शो रूम का शटर काट कर चोरी का प्रयास किया गया, जिसमें चोर दो शो रूम में सफल नहीं हो पाये, जबकि फर्स्ट चवाईस से पांच लाख रुपये कैश और लाखों रुपये मूल्य के समान की चोरी कर ली.

इस दौरान आवाज सुन कर बाइक शो रूम के गार्ड और चोरों के बीच फायरिंग भी हुई है. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं चारों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का भी गठन किया गया है. जल्द ही घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा .

सीसीटीवी में कैद हुई चारी की वारदात : चोरी की वारदात सीसी टीवी में कैद हो चुकी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे. घटना स्थल से कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version