कुर्था (अरवल). स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिकपुर ओपी अंतर्गत बड़हिया गांव में बीती रात अपराधियों ने बधार में गेहूं का पटवन कर रहे बड़हिया गांव निवासी शिव नारायण शर्मा (उम्र 40 वर्ष) नामक अधेड़ की गोली मार हत्या कर दी. घटना की सूचना पाते ही अरवल आरक्षी अधीक्षक मो अख्तर हुसैन, डीएसपी राज किशोर सिंह, अरवल पुलिस निरीक्षक शकील अहमद, कुर्था पुलिस निरीक्षक नरेश प्रसाद शर्मा, कुर्था थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व मानिकपुर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, अरवल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अधेड़ युवक बधार में गेहूं का पटवन कर बधार में ही अपनी पांच व छह वर्षीया दो पुत्री के साथ सोये थे परंतु दोनों बच्चे सुरक्षित हैं हालांकि पिता की हत्या के बाद भी दोनों बच्चे साथ सोये रहे सुबह जब ग्रामीणों ने शौच को निकले, तो शिव नारायण को मृत अवस्था में बच्चों के साथ सोया देखा. देखते-देखते ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा तथा इसकी सूचना तत्काल मानिकपुर ओपी को दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही वंशी बीडीओ सुनील कुमार व सीओ विजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार के चेक व मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि के 1500 रुपये दिये, वहीं बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि उक्त मृतक के परिजनों को इंदिरा आवास व असंगठित मजदूर के तहत राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं एसपी मो हुसैन ने हत्या की पुष्टि करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात बतायी.