11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के प्रयास से सकुशल घर लौटा आरव

सवांददाता, आरा नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मुहल्ले से घर के समीप से 28 नवंबर को गायब हुए बच्चे आरव वृतांत को पुलिस ने जगदीशपुर के इसाढ़ी के समीप पीलापुर से सकुशल बरामद कर लिया. उक्त बातें भोजपुर पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. घटना के संबंध में जानकारी देते […]

सवांददाता, आरा

नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मुहल्ले से घर के समीप से 28 नवंबर को गायब हुए बच्चे आरव वृतांत को पुलिस ने जगदीशपुर के इसाढ़ी के समीप पीलापुर से सकुशल बरामद कर लिया. उक्त बातें भोजपुर पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि 28 नवंबर को बच्च परिजन की लापरवाही से अचानक घर से निकल कर गायब हो गया था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गयी थी. उन्होंने कहा कि बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में अनुसंधान टीम का गठन किया गया था. जिसमें नवादा थानाध्यक्ष और मुफस्सिल थानाध्यक्ष को शामिल किया गया था. अनुसंधान टीम द्वारा उक्त मामले का वैज्ञानिक ढंग तथा सर्च अभियान के माध्यम से अनुसंधान किया जा रहा था. इसी बीच सोमवार को इसाढ़ी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक के चिकित्सक डॉ बाला सिंह के सलाह पर एक व्यक्ति द्वारा बच्चे के मौजूदगी की सूचना पुलिस को दी गयी. एसपी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्चे की सकुशल बरामदगी पीलापुर गांव के रेखा देवी पति योगेंद्र राम के पास से किया है. एसपी ने बताया कि इसाढ़ी बाजार के समीप से उक्त महिला को गायब बच्च मिला था. उन्होंने कहा कि उक्त महिला से इस संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि मैं पिछले तीन दिनों से अपने ही बच्चे की तरह उसका देखभाल कर रही थी. सोमवार को महिला ने बच्चे के साथ जब चिकित्सक के यहां इलाज कराने आयी तो इस घटना क्रम की जानकारी चिकित्सक को दी. चिकित्सक ने महिला को इसकी सूचना पुलिस को देने की सलाह दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस अधीक्षक ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के पीछे स्थानीय लोगों के प्रयास, मीडिया के प्रयास और पुलिस टीम की प्रयास की सराहना की है. साथ ही महिला को भी पुरस्कृत करने की बात कही है. वहीं इस पूरे मामले की पुलिस टीम को गहनता पूर्वक जांच करने का भी निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले के पीछे रिश्तेदार अनिल सिंह की भी बात सामने आ रही है. जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस के अनुसंधान अच्छे ढंग से करने के बावजूद अनुसंधान कार्य में बाधा डालने के उद्देश्य से किये जा रहे धरना प्रदर्शन की घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे मामले में शामिल लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर एएसपी विकास कुमार तथा नवादा इंस्पेक्टर महेश प्रसाद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें