अनुसंधान में माओवादियों का एकाउंट मिला सही
आरा. माओवादियों ने पिछले दिनों मंडल कारा अधीक्षक ललन कुमार सिन्हा से दो लाख लेवी की मांग की थी. लेवी की राशि माओवादियों ने कुज्जु रामगढ़ स्थित एसबीआइ के खाता नंबर 32876488447 तथा केनरा बैंक के खाता नंबर 4217101000986 में डालने को कहा था. इसके बाद कारा अधीक्षक ने उक्त मामले को लेकर नगर थाना […]
आरा. माओवादियों ने पिछले दिनों मंडल कारा अधीक्षक ललन कुमार सिन्हा से दो लाख लेवी की मांग की थी. लेवी की राशि माओवादियों ने कुज्जु रामगढ़ स्थित एसबीआइ के खाता नंबर 32876488447 तथा केनरा बैंक के खाता नंबर 4217101000986 में डालने को कहा था. इसके बाद कारा अधीक्षक ने उक्त मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सूत्रों की माने तो पुलिस अनुसंधान के क्रम में पुलिस को माओवादियों का एकाउंट नंबर सही मिला है. फिर भी पुलिस खाताधारी के माओवादियों से किस तरह का संबंध है. उसकी गहनता पूर्वक जांच कर रही है.