तैयार होनेलगे पिकनिक स्पॉट, हर तरफ िदख रहा जश्न का माहौल

आरा : वर्ष 2015 को बाय-बाय करने और 2016 के स्वागत की तैयारी शहर में जोरों पर है. समाज का हर वर्ग इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए अपने अंदाज से तैयारी कर रहा है. युवा वर्ग नये साल के जश्न को लेकर कुछ खास उत्साहित है. शहर के पिकनिक स्पॉट, होटल, रेस्तरां को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 3:53 AM

आरा : वर्ष 2015 को बाय-बाय करने और 2016 के स्वागत की तैयारी शहर में जोरों पर है. समाज का हर वर्ग इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए अपने अंदाज से तैयारी कर रहा है. युवा वर्ग नये साल के जश्न को लेकर कुछ खास उत्साहित है. शहर के पिकनिक स्पॉट, होटल, रेस्तरां को जश्न के लिए तैयार किया जा रहा है.

जबकि मंदिरों, पार्क व अन्य जगहों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. वहीं ग्रीटिंग्स कार्ड की दुकानों पर भी युवाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. कई लोग अभी से ही नये साल का जश्न राज्य के बाहर जाकर पर्यटन स्थलों पर मनाने के लिए तैयारी में जूट गये है. लोगों का इन जगहों पर जाने का दौर पर शुरू हो चुका है.

धार्मिक स्थलों पर तैयारी: नये वर्ष के पहले दिन सभी लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर माथा टेक कर साल खुशमय ढंग से व्यतीत करने की प्रार्थना करते हैं. ऐसे तो शहर में कई धार्मिक स्थल हैं. लेकिन कुछ स्थलों पर नये वर्ष की शुरुआत में काफी भीड़ उमड़ती है. इन प्रसिद्ध मंदिरों में भी नये साल को लेकर तैयारियां चल रही है.
नये साल पर आरण्य देवी मंदिर और रमना हनुमान मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. साथ ही जिले के बड़हरा प्रखंड स्थित बखोरापुर स्थित काली मंदिर में भी भीड़ उमड़ती है. नये वर्ष में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर मंदिर में विशेष तैयारी की गयी है. मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकानें, खिलौने की दुकानें सजने लगी हैं.
होटलों व रेस्तरां को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया : शहर के होटलों व रेस्तरां में भी नये साल के जश्न की तैयारी पूरे सबाब पर है. नये साल में चार चांद लगाने और लोगों को लुभाने के लिए होटलों में विशेष व्यवस्था की गयी है. कहीं भोजन के साथ मुफ्त डिस्को की व्यवस्था की गयी है. तो कहीं वेलकम के लिए जोकर लगाये गये हैं.
वीर कुंवर सिंह पार्क सज धज कर तैयार : नव वर्ष को लेकर शहर के इकलौते वीर कुंवर सिंह पार्क को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा जा रहा है. पार्क में जहां खराब पड़े फुहारे को ठीक किया जा रहा है. वहीं बच्चों के लिए झुले भी लगाये गये हैं. घूमने आये लोगों के लिए नास्ते की दुकान भी खोलने की तैयारी चल रही है. साथ ही पार्क को आकर्षक लाइट व गुब्बारों से सजाया जा रहा है. बच्चों के मनोरंजन के लिए भी खासा इंतजाम किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version