जेपी हत्याकांड में दो घरों में कुर्की जब्ती
आरा : अजीमाबाद पुलिस ने सोमवार को बड़गांव निवासी जय प्रकाश सिंह के हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. इसके पहले भी पुलिस दर्जन भर आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस ने बताया कि अगस्त माह में माले समर्थकों […]
आरा : अजीमाबाद पुलिस ने सोमवार को बड़गांव निवासी जय प्रकाश सिंह के हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. इसके पहले भी पुलिस दर्जन भर आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस ने बताया कि अगस्त माह में माले समर्थकों ने जेपी सिंह को अगवा कर हत्या कर दी थी. हत्या के कई दिनों के बाद चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव के पोखरा के समीप से उसका शव बरामद हुआ था.
इस घटना के बाद मृतक के परिजन के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहे हैं, जिसको लेकर कुर्की जब्ती को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया गया था. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद सोमवार को गब्बर चौधरी और गुड्डू चौधरी के घर की कुर्की की गयी. मंगलवार को भी तीन लोगों के घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.