चोरों ने किराना दुकान से लाखों का माल उड़ाया

आरा : शहर में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है आये दिन चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की रात चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज स्थित एक किराना दुकान को अपना निशाना बनाया. रोशन दान तोड़ कर दुकान में रखे नकदी और सामानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 2:39 AM

आरा : शहर में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है आये दिन चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की रात चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज स्थित एक किराना दुकान को अपना निशाना बनाया. रोशन दान तोड़ कर दुकान में रखे नकदी और सामानों की चोरी कर ली.

दुकान दार द्वारा इस मामले में नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार शिवगंज स्थित विकास राय के किराना दुकान का बीती रात चोरों ने रोशन दान तोड़ कर दुकान में रखे 80 हजार रुपये और कई कीमती सामानों की चोरी कर ली .

सुबह दुकान दार जब दुकान खोलने के लिए दुकान का शटर खोल रहा था कि टूटे रोशन दान पर उसकी नजर पड़ते ही उसके होश उड़ गये. दुकान खोल कर देखा तो कई सामान गायब मिले . जिसके बाद उसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी हैं. इधर इस घटना के बाद व्यवसायी में आक्रोश व्याप्त हैं.

शो रूम को बना रहे निशाना : चोर गिरोह के निशाने पर शहर के शो रूम और दुकान हैं. आये दिन शहर में कही न कही गिरोह के सदस्य चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.पांच रोज पूर्व चोरों ने नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा स्थित दो शो रूम और एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था . चोरी की सारी वारदात सीसी टीवी में कैद हो गयी थी लेकिन अभी भी घटना में शामिल चोर पकड़े नहीं गये हैं.
अभी यह मामला सुलझ भी नहीं पाया था कि शिवगंज स्थित एक दुकान से लाखों की चोरी कर ली .चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से असफल साबित हो रही हैं. जिससे व्यवसायियों में आक्रोश हैं.

Next Article

Exit mobile version