अगलगी में मवेशी की मौत, दो झुलसे
बिहिया : प्रखंड के महुआंव गांव में मंगलवार की रात एक झोंपड़ी में आग लग जाने से एक मवेशी की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य मवेशी झुलस गये़ जानकारी के अनुसार महुआंव गांव निवासी भरत यादव अपने घर में सो रहे थे. इस दौरान झोंपड़ी में आग लग जाने से उनके तीन मवेशी झुलस […]
बिहिया : प्रखंड के महुआंव गांव में मंगलवार की रात एक झोंपड़ी में आग लग जाने से एक मवेशी की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य मवेशी झुलस गये़ जानकारी के अनुसार महुआंव गांव निवासी भरत यादव अपने घर में सो रहे थे. इस दौरान झोंपड़ी में आग लग जाने से उनके तीन मवेशी झुलस गये. एक पशु की मौके पर ही मौत हो गयी़ घटना को लेकर अफरा-तफरी मची रही. अगलगी से नुकसान के आकलन के िलए सीओ को जानकारी दी गयी है.