दुग्ध उत्पादकों का पूरा ख्याल रखेगी आरा डेयरी

शाहाबाद दुग्ध उत्पादक संघ की 11वीं वार्षिक आम सभा संपन्न आरा : शाहाबाद दुग्ध उत्पादक संघ की 11वीं वार्षिक आम सभा आरा डेयरी परिसर में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन विनोद सिंह ने की. मंच संचालन रत्नेश्वर झा ने किया. आम सभा में वित्तीय वर्ष 2014-15 का भौतिक तथा वित्तीय लेखा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 4:59 AM

शाहाबाद दुग्ध उत्पादक संघ की 11वीं वार्षिक आम सभा संपन्न

आरा : शाहाबाद दुग्ध उत्पादक संघ की 11वीं वार्षिक आम सभा आरा डेयरी परिसर में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन विनोद सिंह ने की. मंच संचालन रत्नेश्वर झा ने किया. आम सभा में वित्तीय वर्ष 2014-15 का भौतिक तथा वित्तीय लेखा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट भी प्रस्तुत किया गया.
जिसके सर्वसम्मति से पारित किया गया. संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह ने आर्थिक, सामाजिक, भौतिक तकनीकी तथा अधारभूत संरचनाओं के विस्तारीकरण पर प्रकाश डाला. प्रबंध निदेशक निरंजन कुमार सिंह ने अपनी बाताें को रखते हुए विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बिहिया में 300 मीटरिक टन क्षमता का केटल फिड प्लांट का निर्माण प्रगति पर है.
साथ ही डेहरी ऑनसोन में 30 मीटरिक टन क्षमता का मिल्क पाउडर प्लांट भी प्रगति पर है. कार्यक्रम में विद्या भुषण सिंह, नरेंद्र मोहन शर्मा, शिवेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. आम सभा में भोजपुर,बक्सर कैमुर एवं रोहतास के सुधा डेयरी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. इस मौके पर चारों जिले के लगभग 800 अध्यक्ष उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version