आरा : पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कार्य बल की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंडों के सीडीपीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर पल्स पोलियो अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में पल्स पोलियो अभियान 17 से 22 जनवरी तक चलाया जायेगा.
इस दौरान पोलियोरोधी खुराक से एक भी बच्चा वंचित नहीं होना चाहिए. पोलियो की दवा से एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा का नारा फ्लॉप कर जायेगा. ऐसे में सभी स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व बनता है कि पल्स पोलियों अभियान के दौरान पुलिस की खुराक से एक भी बच्चा छूटे नहीं इसको हर हाल में सुनिश्चित करायेंगे. बैठक के दौरान डीएम ने रूटीन टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आदि कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका तथा एएनएम को पल्स पोलियो अभियान सहित अन्य टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर अधिकाअधिक एक्टीवेट करने की जरूरत है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि एक भी बच्चा जनवरी राउंड में छुटना नहीं चाहिए. डीएम ने कहा कि वैसे क्षेत्र जहां पोलियो ड्रॉप पिलाने हेतु अनिक्षा उत्पन्न की जाती है अथवा उदासीनता बरती जाती है, वैसे क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने तथा उन्हें समझाने का स्वास्थ्य कर्मी हर संभव प्रयास करेंगे. डीएम ने कहा कि टीका कर्मी को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाये. साथ ही त्रुटिरहित माइक्रो प्लान बनाकर इस पर अमल किया जाये.