10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने की स्कूल में तालाबंदी, सड़क जाम

मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन रद्द होने से आक्रोशित थे छात्र पीरो : उम्र कम होने के कारण आठ छात्राओं व एक छात्र का मैट्रिक परीक्षा का रजिस्ट्रेशन रद्द होने से आक्रोशित छात्रों व अभिभावकों ने गरुवार को तरारी प्रखंड के बड़का गांव स्थित इंटरस्तरीय हाइस्कूल में तालाबंदी करने के बाद सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर […]

मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन रद्द होने से आक्रोशित थे छात्र

पीरो : उम्र कम होने के कारण आठ छात्राओं व एक छात्र का मैट्रिक परीक्षा का रजिस्ट्रेशन रद्द होने से आक्रोशित छात्रों व अभिभावकों ने गरुवार को तरारी प्रखंड के बड़का गांव स्थित इंटरस्तरीय हाइस्कूल में तालाबंदी करने के बाद सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया़ स्कूल में तालाबंदी और सड़क जाम के कारण यहां काफी देर तक गहमा-गहमी बनी रही़.
तालाबंदी व सड़क जाम में शामिल अदिति राज, प्रगति, अमरजीत, रीना, मनीर समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्रेशन के लिए फार्म भरने के समय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा की गयी लापरवाही के कारण ही उनका रजिस्ट्रेशन रद्द हुआ है़
रजिस्ट्रेशन फार्म में शिक्षकों द्वारा उम्र कम दर्ज किये जाने के कारण ही उनलोगों का रजिस्ट्रेशन रद्द हुआ है़ छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने तथा इंटर की परीक्षा के लिए भरे जा रहे फार्म की फीस के नाम पर जबरन अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया़ आक्रोशित छात्रों ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की मनमानी के कारण उनका एक साल बर्बाद होने के कगार पर है़
इधर तालाबंदी और सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तरारी सीओ शशि भूषण ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया़ इधर छात्रों द्वारा लगाये गये आरोपों पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होने में विद्यालय प्रबंधन की कोई भूमिका नहीं है़ छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये दस्तावेजों में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर ही रजिस्ट्रेशन फार्म भरा गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें