जुर्माना नाम का, असली काम पॉकेट गर्म करना
आरा : वाहन चेकिंग के नाम पर शहर में कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं. चेकिंग भी नियमित रूप से की जा रही है. बगैर कागजात और ट्रीपल लोड में पकड़े जानेवालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है, लेकिन सिर्फ बड़े अधिकारियों को दिखाने के लिए. वाहन चेकिंग की आड़ में पुलिसवाले […]
आरा : वाहन चेकिंग के नाम पर शहर में कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं. चेकिंग भी नियमित रूप से की जा रही है. बगैर कागजात और ट्रीपल लोड में पकड़े जानेवालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है, लेकिन सिर्फ बड़े अधिकारियों को दिखाने के लिए. वाहन चेकिंग की आड़ में पुलिसवाले अपनी जेब भी गर्म कर रहे हैं.
इसका प्रमाण उस समय मिला जब चरखंभा गली निवासी को पकड़ी स्थित चेक पोस्ट पर बाइक के साथ पकड़ा गया. चलान की जगह उससे तीन सौ रुपये लेकर छोड़ दिया गया. चेकिंग के नाम पर इस तरह से की जा रही अवैध वसूली से लोगों में गुस्सा है.