असहाय व कमजोर की सेवा करना पुनीत काम
आरा : पंडित अनिरुद्ध मिश्र की सातवी पुण्य तिथी उनके पैतृक गांव मोहनपुर में मनायी गयी .इस दौरान कराड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया इंद्रजीत मिश्रा ने कहा कि असहाय और कमजोर लोगों की मदद करने से बड़ा कोई पुनीत का कार्य नहीं हैं लोगों को समाज में ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए .वही पंडित […]
आरा : पंडित अनिरुद्ध मिश्र की सातवी पुण्य तिथी उनके पैतृक गांव मोहनपुर में मनायी गयी .इस दौरान कराड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया इंद्रजीत मिश्रा ने कहा कि असहाय और कमजोर लोगों की मदद करने से बड़ा कोई पुनीत का कार्य नहीं हैं लोगों को समाज में ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए .वही पंडित जी के बताये रास्तों पर चलने का आहवान किया . इस मौके पर पंडित अनिरुद्ध की पत्नी प्रेम सुंदर देवी द्वारा पचास गरीब व कमजोर लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया.
वही दरिद्र नारायण भोज भी कराया गया . कम्बल वितरण सामारोह में अनिल कुमार मिश्र, भैरो मिश्र, अरविंद मिश्र , ओम प्रकाश मिश्र, पंसस सदस्य सुरेंद्र सिंह, पंडित काशी नाथ मिश्रा , दिनेश मिश्रा, मसदी पासवान, आशुतोष मिश्रा कार्यक्रम का मंच संचालन चंद्र भूषण मिश्र ने किया इस मौके पर गांव के कई लोग उपस्थित थे.