आरा : स्टांप की कालाबाजारी के विरोध में सेना के अभ्यर्थियों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. गुस्साये अभ्यर्थियों ने कचहरी परिसर में जम कर हंगामा किया, जिससे कुछ देर तक परिसर में अफरा-तफरी रही़ इसके बाद छात्रों ने हंगामा करते हुए आंबेडकर चौक पहुंच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौक को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नवादा के थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि जान-बूझ कर वेंडर स्टांप को महंगे दाम पर बेच रहे हैं. दस रुपये के स्टांप के लिए सौ रुपये मांगे जा रहे हैं. वहीं, चोरी-छिपे कालाबाजारी करते हुए स्टा्पं को बेचा जा रहा है. इधर सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. चार घंटे तक जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा . पहले भी कर चुके हैं सड़क जाम : सेना के अभ्यर्थियों ने पहली बार सड़क को जाम नहीं किया,
बल्कि इसके पहले भी दो बार स्टांप की कालाबाजारी को लेकर जाम कर चुके हैं. उस वक्त अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन के अधिकारियों से आश्वासन दिया गया था कि कालाबाजारी करनेवाले वेंडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी तब जाकर जाम को हटाया गया था. लेकिन, पांच दिन भी नहीं बीता की कालाबाजारी फिर से शुरू हो गयी.