अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
दो पिकअप वाहन और तीन मवेशी हुए बरामद मो मजीद का है आपराधिक इतिहास आरा : नवादा थाना पुलिस ने अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो पिकअप वाहनों के साथ मवेशी चोर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा है. पकड़े गये चोरों में पटना जिले के […]
दो पिकअप वाहन और तीन मवेशी हुए बरामद
मो मजीद का है आपराधिक इतिहास
आरा : नवादा थाना पुलिस ने अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो पिकअप वाहनों के साथ मवेशी चोर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा है. पकड़े गये चोरों में पटना जिले के दानापुर लाल कोठी निवासी मो मजीद, चौरसनी के बादल यादव तथा जगदीशपुर हरदिया के अजय यादव शामिल हैं.
इस संबंध में दारोगा दीनानाथ सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बीडीओ ब्लॉक के समीप से चोर मवेशी की चोरी कर ले जा रहे हैं, सूचना मिलने के साथ ही छापेमारी की गयी. वहां मो मजीद को पकड़ा गया.
वहीं, उसके दो साथी अंधेरे का लाभ
उठाते हुए भाग खड़े हुए. वहीं मजीद की
निशानदेही पर जीरो माइल के समीप छापेमारी की गयी. वहां से बादल यादव और अजय यादव को एक पिकअप वाहन के साथ पकड़ा गया. उनके पास से भी दो चोरी की मवेशी बरामद हुई. पुलिस गिरफ्तार मवेशी चोरों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.