पत्रकार हत्या समेत कई कांडों का अभियुक्त गिरफ्तार
जगदीशपुर : एसपी नवीन चंद झा के निर्देश पर जगदीशपुर थाने की पुलिस ने आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 कौरा उच्च विद्यालय के समीप बाइक लूटकांड में पकडे गये नामजद अभियुक्त शातिर अपराधी जगदीशुपर थाना क्षेत्र के कौरा निवासी धर्मवीर सिंह के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देशी कट्टे व एक कारतूस […]
जगदीशपुर : एसपी नवीन चंद झा के निर्देश पर जगदीशपुर थाने की पुलिस ने आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 कौरा उच्च विद्यालय के समीप बाइक लूटकांड में पकडे गये नामजद अभियुक्त शातिर अपराधी जगदीशुपर थाना क्षेत्र के कौरा निवासी धर्मवीर सिंह के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देशी कट्टे व एक कारतूस भी बरामद किया है.
थानाध्यक्ष श्याम किशोर रंजन ने गुरुवार को पकड़े गये अपराधी के बारे में विस्तृत खुलासा करते हुए बताया कि लूट की योजना बनाते समय अपराधी के स्वीकार करने के बाद उसके घर से पांच हजार रुपया व एक मोबाइल बरामद किया गया.
पहले भी जा चुका है जेल : आधा दर्जन से अधिक हत्या, डकैती, लूटकांड में शामिल शातिर अपराधी पटना जिले के बिहटा पत्रकार मो शिराजुद्दीन हत्या मामले सहित अन्य लूटकांड में पटना बेऊर जेल का भी हवा खा चुका है. 15 फरवरी, 2015 को बिहिया में लूट कांड को अंजाम देने के लिए योजना बनाते समय पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
वहीं बक्सर जिला के कुरान सराय डकैती केस,पटना रानी तालाब के समीप लूट कांड सहित आधा दर्जन से अधिक मामलों में जेल जा चुका है. 29 सितंबर 2015 को जेल से छुटने के बाद पुलिस के लिए एक बार फिर सिरदर्द बन गया.