एमडीएम की राशि के गबन की आशंका, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

बिना सूचना निकाल लिये गये रुपये शिक्षा समिति को रखा गया अंधेरे में दावथ (बिक्रमगंज) : शिक्षा समिति की जानकारी के बिना ही मध्याह्न भोजन योजना के रुपये निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होना एक सवाल खड़ा कर रहा है. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 2:45 AM

बिना सूचना निकाल लिये गये रुपये

शिक्षा समिति को रखा गया अंधेरे में
दावथ (बिक्रमगंज) : शिक्षा समिति की जानकारी के बिना ही मध्याह्न भोजन योजना के रुपये निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होना एक सवाल खड़ा कर रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के कई विद्यालयों में मीड-डे-मील योजना सहित कई योजनाओं की राशि प्रधानाध्यापकों द्वारा अधिकारियों की मिली भगत से विद्यालय शिक्षा समिति के जानकारी के बिना निकाल कर घोलमाल किया जा रहा है.
उदाहरण के तौर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामनगर में पिछले कई माह से बिना विद्यालय शिक्षा समिति की सूचना के बिना राशि निकाली जा रही है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रमनु साह और सचिव सुनीता देवी द्वारा इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लिखित और मौखिक शिकायत कई बार की गयी है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने बीइओ, बीडीओ व एसडीओ से मीड-डे-मील योजना में गड़बड़ी की लिखित शिकायत की है.
दिये गये शिकायत पत्र में कहा गया है फरवरी, 2015 से आज तक विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक भी नहीं की गयी है. ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई के बदले बीच-बीच में कई दिनों तक मध्याह्न भोजन बंद कर दिये जाते है. बीइओ के निर्देश और खाता संचालन नियमावली के तहत छात्रवृत्ति, पोशाक व विद्यालय विकास की राशि की निकासी सचिव के हस्ताक्षर से होते आ रही है,
जबकि एमडीएम के राशि के निकासी में सचिव से हस्ताक्षर नहीं कराया जाता और न ही विद्यालय शिक्षा समिति को विश्वास में लिया जाता है. ऐसे में लोगों का आशंका है कि एमडीएम की राशि में भारी पैमाने पर धांधली हो रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालयों में फर्जी नामांकन और उपस्थित बच्चों से अधिक बच्चों की उपस्थिति बना कर प्रत्येक माह हजारों रुपये का गबन तो आम हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version