डीएम के जनता दरबार में 96 मामलों की सुनवाई
आरा : डीएम के जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से फरियाद को लेकर करीब 96 फरियादी पहुंचे. जनता दरबार में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी फरियादियों की समस्याओं काे सुना़ शाहपुर प्रखंड के महुआर गांव से पहुंची पार्वती देवी ने डीएम से कहा कि मेरी जमीन पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति […]
आरा : डीएम के जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से फरियाद को लेकर करीब 96 फरियादी पहुंचे. जनता दरबार में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी फरियादियों की समस्याओं काे सुना़ शाहपुर प्रखंड के महुआर गांव से पहुंची पार्वती देवी ने डीएम से कहा कि मेरी जमीन पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा जमा लिया गया.
इस पर डीएम ने डीसीएलआर जगदीशपुर को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उदवंतनगर प्रखंड के कुसुम्हा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की रसोइया सरस्वती कुंवर ने डीएम जनता दरबार में पहुंच कर कहा कि मुझे प्रधानाध्यापक द्वारा गाली-गलौज कर प्रताड़ित किया जा रहा है़ डीएम ने एमडीएम प्रभारी को जांच कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया है. जनता दरबार में उपविकास आयुक्त इनायत खान, एसडीओ सदर नवदीप शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.