मरम्मत को ले कोइलवर पुल का उत्तरी लेन रहा बंद

कोइलर : कोइलवर पुल के पूर्वी छोर (परेव, बिहटा) के उत्तरी लेन में हो रही मरम्मत को लेकर सातवें दिन गुरुवार को भी सात घंटे परिचालन ठप रहा. गुरुवार को पुल के उतरी लेन में आइ बीम (लोहे का गार्टर) बदलने का काम हुआ. इसमें छह आइ बीम बदले गये, जिस कारण पुल के पूर्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 2:47 AM

कोइलर : कोइलवर पुल के पूर्वी छोर (परेव, बिहटा) के उत्तरी लेन में हो रही मरम्मत को लेकर सातवें दिन गुरुवार को भी सात घंटे परिचालन ठप रहा. गुरुवार को पुल के उतरी लेन में आइ बीम (लोहे का गार्टर) बदलने का काम हुआ. इसमें छह आइ बीम बदले गये, जिस कारण पुल के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर आधा-आधा घंटे तक जाम की स्थिति बनती रही. इस दौरान पुल के पश्चिमी छोर पर एंबुलेंस भी फंसा रहा.

दानापुर मंडल के कोइलवर रेलवे स्टेशन स्थित रेल-सह-सड़क पुल के पूर्वी छोर पर सड़क मार्ग की जर्जरता को लेकर रेलवे अभियंताओं द्वारा मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. पुल के सड़क मार्ग पर अंतिम दिन नौ जनवरी को काम होगा. पुल के मेंटेनेंस के दौरान दक्षिणी लेन से वन-वे कर यातायात बहाल कराया गया.

हालांकि, वन-वे ट्रैफिक बहाल होने के कारण 30-30 मिनट तक कोइलवर पुल के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. इस दौरान वन-वे ट्रैफिक को लेकर पुल के पश्चिमी छोर पर फंसे एंबुलेंस को प्राथमिकता देते हुए पटना की ओर भेजा गया़ मेंटेनेंस कार्य के दौरान कोइलवर पुल पर तैनात यातायात पुलिस सड़क पुल पर पूरी तरह मुस्तैद दिखी व यातायात को सुचारु रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल के अतिरिक्त जवान लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version