बैंकों में लटके रहे ताले करोड़ों का कारोबार ठप

आरा : बैंकों की आम हड़ताल से शुक्रवार को करोड़ों का कारोबार ठप हो गया. इस दौरान जिले के तमाम बैंक की शाखाएं बंद रहीं. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर सभी बैंकों के कर्मी हड़ताल पर रहे़ जिससे पूरे दिन बैंकों में ताला लटका रहा़ जमा-निकासी व लेनदेन पर पूरी तरह विराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 12:54 AM
आरा : बैंकों की आम हड़ताल से शुक्रवार को करोड़ों का कारोबार ठप हो गया. इस दौरान जिले के तमाम बैंक की शाखाएं बंद रहीं. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर सभी बैंकों के कर्मी हड़ताल पर रहे़ जिससे पूरे दिन बैंकों में ताला लटका रहा़ जमा-निकासी व लेनदेन पर पूरी तरह विराम लगा था. बैंककर्मियों ने पंजाब नैशनल बैंक के मंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया और मैनेजमेंट की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की़
इस दौरान कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की़ बैंक व एटीएम पूर्णत: बंद रहने से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शुक्रवार को बैंककर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण बैंको का कोई भी कार्य नही हो सका़ आगे दो दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा़ वहीं शहर में चारों तरफ घुम-घुम कर एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया़ गया इस दौरान नेताओं ने सरकार व बैंक विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की़
इस मौके पर अशोक कुमार सिंह, विजय शंकर पाठक, आरआर सहाय, मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, दिलीप कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शिवजी सिंह अरुण कुमार सिंह, एहशान अख्तर, सत्येंद्र कुमार तिवारी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, शाहीद रहमान, अजीत कुमार पांडेय, मदन कुमार यादव, अजय कुमार राम, विवेकानंद, ब्रजमोहन, सत्येंद्र पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, आरके पांडेय, काशीनाथ पांडेय, मोहित कुमार, राहुल कुमार पांडेय, राहुल अग्रवाल, वृज किशोर, संतोष कुमार सहित कई लोग थे़
बैंककर्मियों की मांगें
एसोसिएट बैंक पर मैनेजमेंट द्वारा प्रहार करना, एसोसिएट बैंक के समस्याओं का निदान हेतु द्विपक्षीय वार्ता नहीं करने का विरोध, स्टेट बैंक मैनजमेंट अपना सेवा शर्त एसोसिएट बैंक पर लागू करने के विरोध में, एसोसिएट बैंक में बैंक कार्य अवधी बढाने के विरोध में, अनुकंपा के आधार पर एसोसिएट बैंक में नियुक्ति की जाये़

Next Article

Exit mobile version