89 को मिला बेल 66 को भेजा जेल
आरा : पुलिस ने अपराध पर लगाम कसने के लिए कड़ाई शुरू कर दी है. विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से जिले भर में अपराधियों की धरपकड़ की गयी. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र के निर्देश पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर समकालीन अभियान चलाया गया. सभी थाने से 155 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई. जिसमें […]
आरा : पुलिस ने अपराध पर लगाम कसने के लिए कड़ाई शुरू कर दी है. विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से जिले भर में अपराधियों की धरपकड़ की गयी. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र के निर्देश पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर समकालीन अभियान चलाया गया.
सभी थाने से 155 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई. जिसमें 89 को थाने से बेल देकर छोड़ दिया गया. जबकि 66 आरोपितों को जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि अारोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए सादे लिवास में पुलिस बल के जवान चिन्हित जगहों पर तैनात रहेगे. जो शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने वालो को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी .
शराब पीकर ड्रामा किया, तो जाना होगा जेल : शराब पीकर सड़क पर ड्रामा करने की आदत पड़ी है तो इस आदत को जल्द सुधार ले वर्ना पुलिस के डंडे के साथ हवालात की भी हवा खानी पड़ सकती हैं .ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए भोजपुर पुलिस अब सख्त हो गयी हैं.
अभियान के पहले दिन पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन शराबियों को गिरफ्तार किया. जिन्हे समझा कर थाने स्तर से छोड़ दिया गया. इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि शराब पीकर सड़क पर बेवजह हंगामा खड़ा करने के कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. कई बार इसकी आम लोगों द्वारा शिकायत भी की गयी .
जिसको देखते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वही सभी शराब दुकानदारों को समय से दुकान खोलने और बंद करने का भी निर्देश दिया गया हैं. नवादा थाना पुलिस ने बताया कि स्टेशन रोड के समीप से शराब पीकर बेवजह हंगामा करने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा गया .जिन्हें बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया गया .