ट्रक की ठोकर से बच्चे की मौत

आरा/ जगदीशपुर. आरा-मोहनिया मुख्य पथ पर केसरी गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गयी.इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर याता-यात बाधित कर दिया. अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद जाम हो हटाया गया. मिली जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2013 10:19 PM

आरा/ जगदीशपुर. आरा-मोहनिया मुख्य पथ पर केसरी गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गयी.इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर याता-यात बाधित कर दिया. अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद जाम हो हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार आरा-मोहनिया मुख्य पथ पर केसरी गांव के समीप सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में अपने से केसरी गांव निवासी संजय कुमार राम के 10 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी.इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ तथा धनगाई थानाध्यक्ष अवध कुमार के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.वहीं पुलिस ने मौके से ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version