17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय का वरीय पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

उदवंतनगर : वरीय सह प्रभारी पदाधिकारी अरुणा कुमारी ने प्रखंड एंव अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया तथा सभी विभाग के कर्मियों के साथ बारी-बारी से समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कामकाज को और बेहतर बनाने पर बल दिया. स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाॅक को-आॅर्डिनेटर प्रमोद कुमार पांडेय ने नौ पंचायतों से शौचालय निर्माण कि […]

उदवंतनगर : वरीय सह प्रभारी पदाधिकारी अरुणा कुमारी ने प्रखंड एंव अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया तथा सभी विभाग के कर्मियों के साथ बारी-बारी से समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कामकाज को और बेहतर बनाने पर बल दिया. स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाॅक को-आॅर्डिनेटर प्रमोद कुमार पांडेय ने नौ पंचायतों से शौचालय निर्माण कि राशि नहीं लौटाने की शिकायत की. जिसके आलोक में प्रभारी पदाधिकारी ने बुधवार तक राशि लौटाने का आदेश पंचायत सचिवों को दिया.

उदवंतनगर के ग्रामीणों द्वारा सीडीपीओ के विरुद्ध मिली शिकायत की जांच कर बीडीओ को प्रतिवेदन देने को कहा. वरीय पदाधिकारी ने एडौरा पंचायत के खीरीटांड व मोरथ गांव के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. प्राथमिक विद्यालय, खीरीटांड बंद पाया गया.

वहीं प्राथमिक विद्यालय मोरथ में एक शिक्षक गायब पाया गया तथा चावल के अभाव में एमडीएम बंद पाया गया. डीलर का दुकान भी बंद मिला. जिसके विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट करने की बात कही. आंगनबाड़ी केंद्र संख्य 73 के जांच के दौरान स्थिति संतोषजनक पायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें