एसपी ने कहा, क्राइम पर होगा कंट्रोल

बेहतर कार्य करने वाले थानेदार हुए पुरस्कृत आरा : मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन रविवार पुलिस कार्यालय में किया गया .अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश दिये . वही बेहतर कार्य करने को लेकर चार थानों के थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया गया. क्राइम मीटिंग के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 3:13 AM

बेहतर कार्य करने वाले थानेदार हुए पुरस्कृत

आरा : मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन रविवार पुलिस कार्यालय में किया गया .अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश दिये . वही बेहतर कार्य करने को लेकर चार थानों के थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया गया.
क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने कहा कि जमानत पर रिहा हुए अपराधी द्वारा किसी भी आपराध में दुबारा नाम आता है तो जमानत रद्द कर जेल भेजे ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके. वही मादक पदार्थ के कारोबार को रोकने के लिए सभी थानाध्यक्षों को नियमीत रुप से अपने- अपने क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिया.
इस मौके पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार, पीरो एसडीपीओ जेपी राय, जगदीशपुर एसडीपीओ दृारिका पाल, अभियान एएसपी मो साजीद, नगर थानाध्यक्ष एस के साही, नवादा थानाध्यक्ष विनय कुमार राय, उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला, सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर मौजुद थे.
नीलाम पत्र के लिए डेड लाइन हुआ निर्धारित : क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने निलाम पत्र जैसे मामले के निष्पादन को लेकर डेड लाइन निर्धारित कर दिया हैं. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक ऐसे मामले का निष्पादन नहीं करने वाले आइओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा की वित्तीय कारोबार करने वाले गैर सरकारी कंपनी पर पैनी नजर रखे और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे.
एक माह में 500 लोग हुए गिरफ्तार : एक माह के अंदर 500 वाक्षिंतों को अलग-अलग मामले में पकड़ा गया, जिसमें से 200 लोगों को जेल भेज दिया गया, वहीं तीन सौ लोगों को थाने स्तर से जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version