चौकीदार व दफादार करेंगे आंदोलन

आरा़ : अखिल भारतीय दफादार चौकीदार कोतवार पंचायत जिला इकाई की बैठक महासंघ गोपगुट कार्यालय मील रोड में जिलाध्यक्ष रामानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई़ जिसका संचालन अवधेश पासवान एवं लाल जी सिंह ने किया़ बैठक में उपस्थित चौकीदार दफादारों ने निर्णय लिया कि जिला प्रशासन यदि 26 जनवरी तक चौकीदार दफादारों के चिर लंबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 3:45 AM

आरा़ : अखिल भारतीय दफादार चौकीदार कोतवार पंचायत जिला इकाई की बैठक महासंघ गोपगुट कार्यालय मील रोड में जिलाध्यक्ष रामानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई़ जिसका संचालन अवधेश पासवान एवं लाल जी सिंह ने किया़ बैठक में उपस्थित चौकीदार दफादारों ने निर्णय लिया कि जिला प्रशासन यदि 26 जनवरी तक चौकीदार दफादारों के चिर लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं करता है,

तो बाध्य हो कर 29 जनवरी को समाहरणालय के दोनो गेट में तालाबंदी की जायेगी़ चौकीदार दफादारों ने कहा कि गत दिनों दिये जा रहे धरना के दौरान शिष्टमंडल से वार्ता के क्रम में उपसमाहर्ता ने लिखित आश्वासन दिया था लेकिन अब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई़ बैठक में संगठन का सम्मेलन 28 फरवरी को कराने का निर्णय लिया गया़ इस अवसर पर जिला सचिव महासंघ उमेश कुमार सुमन, राम चंद्र सिंह, पिंटू पासवान, राम चंद्र सिंह, अरविंद कुमार, लाल जी सिंह, हीरा लाल आदि थे़

Next Article

Exit mobile version