मसाढ़ के मुखिया ने शिक्षक को बांध कर पीटा

आरा : मसाढ़ पंचायत के मुखिया श्री कुमार सिंह ने दबंगई दिखाते हुए एक शिक्षक को खंभे से बांध कर जानवर की तरह पीटा . घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इसको लेकर शिक्षक के बयान पर तीन के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 4:20 AM

आरा : मसाढ़ पंचायत के मुखिया श्री कुमार सिंह ने दबंगई दिखाते हुए एक शिक्षक को खंभे से बांध कर जानवर की तरह पीटा . घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इसको लेकर शिक्षक के बयान पर तीन के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसके पहले भी महिला से छेडछाड़ करने के मामले में इस शिक्षक की पिटाई हो चुकी है.

मिली जानकारी के अनुसार मसाढ़ कन्या विद्यालय में पदस्थापित कृष्ण सागर मिश्रा जब विद्यालय में पढ़ा रहे थे, तभी मुखिया ने अपने सहयोगी से शिक्षक को घर बुलाया और खंभे से बांध कर पीटा . शिक्षक की इस कदर पिटाई की गयी, जिससे वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया .शिक्षक ने यह आरोप लगाया है कि आये दिन उनसे पैसे की मांग की जाती है.
पैसा नहीं देने पर धमकी भी दी जाती है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं, मुखिया और उनके सहयोगी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
पहले भी हो चुकी है छेड़छाड़ करने में शिक्षक की पिटाई
शिक्षक के बयान पर तीन के विरुद्ध हुई प्राथमिकी दर्ज
मुखिया ने कहा- महिला शिक्षक को करते थे परेशान
मुखिया ने कहा, महिला शिक्षक को कर रहा था परेशान
मुखिया श्री कुमार सिंह ने बताया कि महिला शिक्षक ने शिकायत की थी कि आये दिन उसके साथ शिक्षक अश्लील हरकत करते रहते हैं. इसको लेकर उसे समझाया गया था, लेकिन उसकी हरकत बढ़ गयी . इसके पहले भी कई बार इन्हीं सब हरकतों को लेकर उसकी पिटाई भी हुई है.

Next Article

Exit mobile version