विवाहिता की दहेज के लिए हत्या

बड़हरा/सरैया. कृष्णागढ़ ओपी थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में दहेज के खातिर विवाहित महिला को जिंदा जला कर मार दिया गया. साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से आरोपितों ने शव को जला दिया गया. इस मामले में मृतका के भाई के बयान पर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 10:27 PM

बड़हरा/सरैया. कृष्णागढ़ ओपी थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में दहेज के खातिर विवाहित महिला को जिंदा जला कर मार दिया गया. साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से आरोपितों ने शव को जला दिया गया. इस मामले में मृतका के भाई के बयान पर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी स्व शिवशंकर साह अपनी बेटी आशा देवी की शादी कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी स्व गोधन साह के पुत्र सुरेंद्र साह के साथ की थी. शादी के बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित किया जाता था. दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी होते न देख ससुराल के लोगों ने महिला को जिंदा जला दिया, जिसके बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया. इस घटना के बाद मृतक महिला के भाई राज कुमार साह के बयान पर स्थानीय थाने में पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस इस मामले में नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version