कसरत कर रहे शिक्षक पुल से गिरे, मौत

डुमरांव : रविवार की अहले सुबह नंदन पंचायत के अकालूपुर की सड़क पर बने पुल से गिर कर एक शिक्षक की मौत हो गयी. मौत की खबर जैसे ही परिजनों व गांव के लोगों को मिली सभी रोते-बिलखते पुल के पास पहुंच गये. शिक्षक वकील सिंह पहलवान पुल पर कसरत कर रहे थे, तभी संतुलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 4:44 AM

डुमरांव : रविवार की अहले सुबह नंदन पंचायत के अकालूपुर की सड़क पर बने पुल से गिर कर एक शिक्षक की मौत हो गयी. मौत की खबर जैसे ही परिजनों व गांव के लोगों को मिली सभी रोते-बिलखते पुल के पास पहुंच गये. शिक्षक वकील सिंह पहलवान पुल पर कसरत कर रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हो गया़ घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बीडीओ जनार्दन तिवारी दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच हादसे की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया.

शिक्षक वकील सिंह ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर महुवार मध्य विद्याालय में शिक्षक के पद पर थे़ वकील सिंह को पहलवानी का बचपन से ही शौक था़ रोज की तरह सुबह में टहलना व कसरत करना नियमित रूटीन में शामिल था. रविवार की सुबह में टहलने के बाद गांव से सौ गज की दूरी पर बने सड़क पुल पर कसरत कर रहे थे कि पैर का संतुलन बिगड़ गया और 20 फुट नीचे खाई में जा गिरे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी़

Next Article

Exit mobile version