कटहल लदा ट्रक पलटा, एक जख्मी
पीरो़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के बचरी फाल के समीप आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर रविवार की देर रात कटहल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया़ इस घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रक का खलासी इलाहाबाद निवासी मनीलाल का पुत्र दिनेशी कुमार गंभीर रूप से जख्मी बताया जाता है़ […]
पीरो़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के बचरी फाल के समीप आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर रविवार की देर रात कटहल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया़ इस घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रक का खलासी इलाहाबाद निवासी मनीलाल का पुत्र दिनेशी कुमार गंभीर रूप से जख्मी बताया जाता है़
जानकारी के अनुसार जख्मी को पीरो अस्पताल में लाये जाने के बाद चिकित्सकों द्वारा उसे आरा रेफर कर दिया गया है़ बताया जाता है कि रविवार की रात उक्त ट्रक कटहल लेकर सासाराम की ओर से पीरो की ओर आ रहा था़ ट्रक बचरी फाल के समीप नहर पुल पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी़